ChhattisgarhMiscellaneous

सर्राफा व्यापारियों और गोल्ड लोन कंपनियों के लिए कोरबा पुलिस ने जारी किए सुरक्षा निर्देश

Share

कोरबा । कोरबा पुलिस ने एक महत्वपूर्ण पहल करते हुए “सजग कोरबा” अभियान के तहत सर्राफा व्यापारियों और गोल्ड लोन कंपनियों को सुरक्षा से संबंधित दिशा-निर्देश जारी किए हैं। पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी के नेतृत्व में यह कदम बढ़ते अपराध को देखते हुए उठाया गया है।

पुलिस द्वारा जारी दिशा-निर्देश में कहा है कि सभी सर्राफा दुकानें और गोल्ड लोन कार्यालय उच्च गुणवत्ता वाले सीसीटीवी कैमरों से युक्त हों जो दुकान के मुख्य प्रवेश द्वार, लेन-देन काउंटर, सेफ रूम तथा बाहर के हिस्सों की पूरी निगरानी करें। इन कैमरों की रिकॉर्डिंग कम से कम 30 दिनों तक सुरक्षित रखी जाए और उनकी समय-समय पर जांच की जाए।

इसके अलावा रात्रिकालीन समय में प्रतिष्ठानों के भीतर और बाहर समुचित रोशनी की व्यवस्था, प्रशिक्षित सुरक्षा गार्डों की तैनाती और नकदी या आभूषणों के परिवहन के समय विशेष सतर्कता बरतने की सिफारिश की गई है।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button