Chhattisgarh

कोरबा में फायरिंग की घटना: आरोपी गिरफ्तार

Share

कोरबा। कटघोरा थाना क्षेत्र में बुधवार देर रात एक युवक ने सिकंदर मेमन के घर के सामने फायरिंग की, जिससे इलाके में सनसनी फैल गई। दो राउंड चली गोली में से एक शटर पार करते हुए अंदर घुस गई जबकि दूसरी गोली दरवाजे में धंस गई। गनीमत रही कि इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ, नहीं तो बड़ा हादसा हो सकता था। घटना के बाद आरोपी भागने की कोशिश कर रहा था, लेकिन ग्रामीणों ने उसका पीछा किया और पुलिस को खबर दी। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए आरोपी को बस स्टैंड से पहले ही दबोच लिया। पुलिस ने घटना स्थल से साक्ष्य जुटाए हैं और आरोपी से गहन पूछताछ कर रही है। एसपी सिद्धार्थ तिवारी ने घटना स्थल का निरीक्षण किया और फॉरेंसिक टीम ने भी जांच शुरू कर दी है। पुलिस फायरिंग की वजह का पता लगाने की कोशिश कर रही है और आरोपी के आपराधिक बैकग्राउंड की भी पड़ताल कर रही है। स्थानीय लोगों की सक्रियता और पुलिस की तेजी से आरोपी को जल्द गिरफ्तार कर लिया गया, जिससे बड़ी वारदात टल गई। अब पुलिस इस मामले में आगे की जांच कर रही है और आरोपी को सजा दिलाने की तैयारी कर रही है।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button