कोपरा जलाशय को वन विभाग ने संरक्षित किया
बिलासपुर में आरआई प्रमोशन घोटाले की जांच में एसीबी की टीम ने सूरजपुर के आरआई अभिषेक सिंह के बाजपेयी कैसल स्थित मकान में दबिश दी। टीम ने उनसे पूछताछ कर महत्वपूर्ण दस्तावेज और डिजिटल साक्ष्य जब्त किए। इस मामले में एसीबी ने परीक्षा संचालन समिति में लायजनिंग के जरिये अधिकारियों और कर्मचारियों द्वारा प्रमोशन दिलाने के आरोपों की जांच शुरू की है।
वहीं, खूंटाघाट बांध की नहर के 1300 से 1500 मीटर हिस्से में क्षतिग्रस्त होने के कारण मरम्मत कार्य 21 नवंबर से शुरू होगा। इस दौरान नगर निगम के वाटर ट्रीटमेंट प्लांट को पानी की आपूर्ति बाधित रहेगी, और आवश्यक जलापूर्ति नलकूपों के माध्यम से की जाएगी।
बिलासपुर वन विभाग ने कोपरा जलाशय को विशेष संरक्षण का दर्जा देने की पहल की है। इसके तहत 131 हेक्टेयर क्षेत्र को संरक्षित किया जाएगा और जलाशय में आने वाले प्रवासी पक्षियों की सुरक्षा और उनके प्राकृतिक आवास का संरक्षण किया जाएगा। इस क्षेत्र में ओपनबिल स्टॉर्क, पेटेड स्टॉर्क सहित 27 पक्षी प्रजातियों का निवास है।
इसके अलावा, शराब के लिए पैसा न देने पर लल्लू लाल श्रीवास्तव के बेटे राजेश और उसके दोस्त मुरली तिर्की ने बुजुर्ग पिता से मारपीट कर किराना दुकान में आग लगा दी। पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया और उनके खिलाफ आवश्यक धाराओं में मामला दर्ज किया।






