पुलिस खेलकूद प्रतियोगिता में कोंडागांव पुलिस की टीम समग्र चैंपियन बनी

जगदलपुर। पुलिस मुख्यालय द्वारा जारी दिशा-निर्देशों और समय सारिणी के अनुसार छत्तीसगढ़ पुलिस खेलकूद प्रतियोगिता में बस्तर संभाग-रेंज स्तरीय पुलिस खेलकूद के आयोजन में बस्तर संभाग के सातों जिलों से विभिन्न खेलों में भाग लिया। पुलिस खेलकूद प्रतियोगिता के दौरान कबड्डी, वॉलीबॉल, फुटबॉल, एथलेटिक्स खो खो जैसे 18 खेल की प्रतियाेगिता का आयोजन हुआ, जिस में बस्तर रेंज के सभी 7 जिलों के 380 से अधिक पुलिस अधिकारी और जवान स्पोर्ट्स मीट में भाग लिया l संभाग स्तरीय पुलिस खेलकूद प्रतियोगिता का समापन कार्यक्रम धरमपुरा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स जगदलपुर में संपन्न हुआ। जिला कोंडागांव की पुलिस टीम ने उत्कृष्ट खेल कौशल प्रतियोगिता का प्रदर्शन करते हुए समग्र चैंपियन बनी। रेंज स्तरीय पुलिस खेलकूद प्रतियेगिता के सर्वश्रेष्ठ एथलीट और खिलाड़ी आने वाले दिनों में राज्य स्तरीय आयोजन में बस्तर रेंज पुलिस का प्रतिनिधित्व करेंगे l
रेंज स्तरीय पुलिस खेलकूद प्रतियोगिताओं का समापन समारोह के अवसर पर महानिरीक्षक बस्तर रेंज सुंदरराज पी., पुलिस उप महानिरीक्षक दंतेवाड़ा रेंज कमलोचन कश्यप, पुलिस अधीक्षक, बस्तर सलभ सिंहा, एसपी दंतेवाड़ा गौरव राय, एसपी कोंडागांव अक्षय कुमार ने पुरस्कार वितरण समारोह में भाग लिया और समस्त खिलाड़ियों की खेल भावना की सराहना की l जिला कोंडागांव पुलिस टीम ने उत्कृष्ट खेल कौशल प्रतियोगिता का प्रदर्शन करते हुए समग्र चैंपियन के रूप में उभरा l मेजबान जिला बस्तर के साथ-साथ सुकमा और नारायणपुर जिलों ने भी कई टीम और ट्रैक गेम्स में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया l उल्लेखनीय है कि महिला पुलिस कर्मियों ने भी खेलकूद आयोजन में उत्साहपूर्वक भाग लिया और कई टीम और व्यक्तिगत पदक जीते l
पुलिस महानिरीक्षक बस्तर रेंज सुंदरराज पी. ने पुरस्कार वितरण समारोह में प्रतिभागियों को संबोधित किया और उल्लेख किया कि इस तरह के आयोजन न केवल पुलिस कर्मियों के बीच खेल प्रतिभा को पहचानने में मददगार होते हैं, बल्कि सैनिकों के बीच टीम भावना और सौहार्द भी पैदा करते हैं l उन्हाेने कहा कि रेंज स्तरीय पुलिस खेलकूद प्रतियाेगिता के सर्वश्रेष्ठ एथलीट और खिलाड़ी आने वाले दिनों में राज्य स्तरीय आयोजन में बस्तर रेंज पुलिस का प्रतिनिधित्व करेंगे l
