“रायपुर में ज्ञान महोत्सव: मैक कॉलेज में राज्य स्थापना की रजत जयंती पर पुस्तक प्रदर्शनी का आयोजन”

रायपुर, महाराजा अग्रसेन इंटरनेशनल कॉलेज, में 25.09.2025 को भव्य पुस्तक प्रदर्शनी का आयोजन किया गया । इस प्रदर्शनी का उद्देश्य छात्रों एवं पुस्तक प्रेमियों को विविध विषयों की नवीनतम और महत्वपूर्ण पुस्तकों से परिचित कराना था।

पुस्तक प्रदर्शनी का शुभारंभ महाविद्यालय के चेयरमेन आदरणीय श्री रमेश अग्रवाल, पूर्व चेयरमेन आदरणीय श्री राजेश अग्रवाल, कॉलेज के प्राचार्य डॉ. जासमीन जोशी, उप-प्राचार्य डॉ. श्वेता तिवारी के करकमलों से हुआ। प्रदर्शनी में राज्य के अनेक प्रतिष्ठित प्रकाशक शामिल हुए, जिनमें सेंट्रल बुक हाउस, ैठच्क् पब्लिकेशन्स, राजीव कुमार पब्लिकेशन्स, कुशल बुक हाउस, तथा गीता फाउंडेशल जैसे सुप्रसिद्ध नाम विशेष आकर्षण का केंद्र रहे।

स्टॉल पर साहित्स, प्रबंधन, विज्ञान, वाणिज्य, कम्प्यूटर,प्रौद्योगिकी, गीता, वेदांत, प्रतियोगी परीक्षाओं और प्रेरक विषयों से जुड़ी नवीनतम पुस्तकें उपलब्ध कराई गईं। छात्रों, संकाय सदस्यों और आगंतुकों ने पुस्तकों का अवलोकन कर अपनी पसंद की पुस्तकें खरीदीं तथा प्रकाशकों से सीधा संवाद कर नई जानकारी प्राप्त की।

महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. जासमीन जोशी ने कहा कि ऐसी प्रदर्शनी से न केवल ज्ञानवर्धन होता है, बल्कि पढ़ने की आदत को भी प्रोत्साहन मिलता है। उन्होंने सभी उपस्थित प्रकाशकों और आगंतुकों का आभार व्यक्त करते हुए इसे पुस्तक प्रेमियों के लिए एक यादगार अवसर बताया।
