Chhattisgarh
स्कूल में छात्रों के बीच चाकूबाजी, एक घायल
दुर्ग। भिलाई के सेक्टर 7 स्थित आत्मानन्द स्कूल में सोमवार को एक गंभीर घटना घटी, जब एक ही क्लास के दो छात्रों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ। विवाद इतना बढ़ गया कि एक छात्र, विकास बाघ ने अपने साथी रवि महतो पर चाकू से हमला कर दिया, जिससे रवि के पीठ और कंधे में गंभीर चोटें आईं। घटना की सूचना मिलते ही रवि के पिता, रमेश महतो, उसे तुरंत शासकीय अस्पताल दुर्ग लेकर पहुंचे, जहां उसका इलाज चल रहा है। घायल छात्र के परिजन बाद में थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है और स्कूल प्रशासन ने भी इस वारदात को लेकर सतर्कता बढ़ा दी है।






