ChhattisgarhCrimeRegion

खुडख़ुडिय़ा जुआ खिलाने वाला गिरफ्तार

Share


कोंड़ागांव।फरसगांव पुलिस को ग्राम माण्डोकीखर गांव मेला में जरिये मुखबीर से सूचना प्राप्त हुई कि कुछ व्यक्ति खुडख़ुडिय़ा नामक जुआ से रूपये-पैसे का दांव लगाकर जुआ खिला रहे है कि सूचना मिलने पर गवाहों को साथ लेकर मुखबीर के बताये स्थान में पहुंचकर रेड कार्यवाही में खुडखुडिय़ा नामक जुआ में रूपये-पैसे का दांव लगा कर जुआ खेला रहे 1 आरोपी बिनेश पाण्डे पिता स्व: सुकलुप्रसाद पाण्डे निवासी डोबलापारा पोस्ट आफिस कुडुक थाना कुंदई जिला नवरंगपुर उड़ीसा को गिरप्तार कर उसके कब्जे से व फड़ से जुमला नगदी रकम 34 हजार रूपये, 1 नग गोटा जिसमें हुकुम, पान, चिड़ी, इट्टा, मुण्डी, जंड़ी, छपा हुआ, एक परदा जिसमें हुकुम, पान, चिड़ी, इट्टा, जंड़ी मुण्डी छपा हुआ, एक नग बांस का टोकनी, एक नग प्लास्टिक चटाई जप्त कर आरोपी का कृत्य छत्तीसगढ जुआ (प्रतिशेध) अधिनियम 2022 की धारा 4 (क) के अन्तर्गत पाये जाने से गिरफ्तार कर कार्यवाही किया गया, एवं गवाहो को सूचना दिये हो कह कर डरा धमका कर देख लेने की धमकी पुलिस की मौजुदगी में देने से धारा 170 बीएनएसएस की कार्यवाही उपरांत गुरूवार को एसडीएम कार्यालय फरसगांव के समक्ष पेश की गई है।
उक्त कार्यवाही में पुलिस अनुविभागीय अधिकारी अभिनव उपाध्याय के हमराह निरीक्षक संजय सिन्दे थाना प्रभारी फरसगांव, सउनि. किशोर प्रजापति, सुरेन्द्र बघेल, प्र.आर. मुपेन्द्र मप्रआर बीना मण्डावी, आरक्षक कृष्ण कुमार सोनवानी, घनश्याम, प्रेमलाल मरकाम, संदेश सोरी, रतीराम मण्डावी, म.आर. हेमेश्वरी शार्दुल, म.आर. कौशिल्या शोरी, म.आर. वितावरी पाण्डे, म.आर. महन्ती कवाची, म.आर. सरस्वती यादव, म.आर. भानुप्रिया मरकाम का योगदान रहा।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button