InternationalMiscellaneous

पहली बार सार्वजनिक रूप से सामने आएं खामनेई बोले ना पीछे हटेंगे और छोड़ेंगे

Share

ईरान के सुप्रीम लीडर अयातुल्ला अली खामेनेई ने इजरायल को ओपन चैलेंज दी है। दरअसल उन्होंने कहा है कि अब ना हम देर करेंगे और ना ही जल्दबाजी करेंगे। खामेनेई इजरायल पर ईरान के मिसाइल हमले के बाद पहली बार सार्वजनिक रूप से सामने आए, उन्होंने ईरान के इस हमले को इजरायल के अपराधों के लिए वैध सजा बताया और इस इजरायल विरोधी संघर्ष को जारी रखने का आह्वान किया। लगभग पांच वर्षों में अपने पहले शुक्रवार प्रार्थना उपदेश देते हुए, खामेनेई ने कहा कि इज़राइल के विरोधियों को “अपने प्रयासों और क्षमताओं को अब दोगुना कर देना चाहिए… और आक्रामक दुश्मन का विरोध करना चाहिए”। खामेनेई ने ये जो कहा वो अब आग में घी डालने जैसा है।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button