चेन्नई और लखनऊ मैच में सट्टा का पैसा वसूलने पहुंचा खाईवाल गिरफ्तार

बिलासपुर। चेन्नई सुपर किंग्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच हो रहे मुकाबले पर ऑनलाइन सट्टा का पैसा वसूल करने पहुंचे खाईवाल को तोरबा पुलिस ने तितली चौक के पास से रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया और उसके पास से 8 लाख 88 हजार 120 रुपये नगद, दो मोबाइल फोन और एक बाइक को जप्त किया।
तोरवा थाना प्रभारी अभय सिंह बैस ने बताया कि उन्हें मुखबिर से सूचना मिली थी कि तितली चौक के पास एक युवक सट्टा वसूली के लिए पहुंचा है। सूचना पर पुलिस ने तुरंत मौके पर पहुंचकर घेराबंदी कर योगेश बोधवानी (25 वर्ष) को पकड़ा। वह शनिचरी बाजार, वाल्मीकि चौक निवासी है। मौके से 1 लाख 50 हजार 320 रुपये नकद, दो मोबाइल और सट्टा लेन-देन का रजिस्टर बरामद किया गया। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उसके घर में सट्टा कारोबार की बाकी रकम रखी है। पुलिस टीम ने जब छापेमारी की तो वहां से अलग-अलग खाईवालों से वसूली गई 7 लाख 37,800 नगद और एक बाइक बरामद की गई। पुलिस को आरोपी से अन्य बड़े सटोरियों के नाम और मोबाइल नंबर भी मिले हैं, जिनके आधार पर आगे की कार्रवाई की जा रही है।
