Chhattisgarh

खैरागढ़ कबाड़ी विवाद में मजदूरों पर हमला आरोपी गिरफ्तार

Share

खैरागढ़ के गंडई थाना क्षेत्र में कबाड़ी व्यवसाय से जुड़ा विवाद गंभीर रूप ले लिया, जब दो कबाड़ियों ने पांच मजदूरों को सड़क पर लोहे की रॉड से बेरहमी से पीट दिया। जानकारी के अनुसार, सल्लू कबाड़ी के संचालक शबाब मेमन को इस बात पर गुस्सा था कि उसके यहां काम छोड़कर मजदूर दूसरे कबाड़ी के पास चले गए। इसी नाराजगी में शबाब मेमन और उसके साथी आसिफ खान ने मजदूरों को रोककर मारपीट की, जिसमें एक मजदूर का हाथ टूट गया और अन्य को गंभीर चोटें आईं। घटना का वीडियो सामने आने पर पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया। तलाशी के दौरान शबाब मेमन की जेब से 320 अवैध नशीली गोलियां भी बरामद हुईं। पुलिस ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ मारपीट और NDPS एक्ट के तहत कार्रवाई की जा रही है और क्षेत्र में कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए सख्त कदम उठाए जाएंगे।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button