ChhattisgarhCrime

खैरागढ़ पुलिस ने ₹50 करोड़ के साइबर फ्रॉड का किया भंडाफोड़

Share

खैरागढ़। पुलिस ने इंस्टाग्राम पर साड़ी बेचने के नाम पर हुई एक छोटी ऑनलाइन ठगी से जुड़े मामले की जांच करते हुए 50 करोड़ रुपए के बड़े साइबर फ्रॉड करने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है। मामला खैरागढ़ संगीत विश्वविद्यालय की छात्रा वसुधा सिन्हा की शिकायत से शुरू हुआ, जिन्होंने ₹64,000 की ठगी की सूचना दी थी।
जांच में सामने आया कि मुंबई के डोम्बिवली और कल्याण में सक्रिय यह गिरोह फर्जी इंस्टाग्राम शॉपिंग पेज और “100 बुक” नाम के गेमिंग ऐप के जरिए देशभर में लोगों को ठगी का शिकार बना रहा था। आरोपियों के पास 100 से अधिक फर्जी बैंक खाते और सिम कार्ड थे, जिनके माध्यम से करीब ₹50 करोड़ का लेन-देन हुआ।

खैरागढ़ पुलिस ने सात दिन तक मुंबई में छिपकर रेकी की और दो फ्लैटों में छापा मारकर आठ आरोपियों को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार आरोपियों में महाराष्ट्र और बिहार के निवासी शामिल हैं। आरोपियों में गौतम पंजाबी, पवन सुरूसे, विनायक मोरे, अमित मोरे, रामचंद्र चौके, अमोल दिवनाने, अभिषेक डंबडे और मनोज मुखिया आदि शामिल हैं। उनके पास से 5 लैपटॉप, 14 मोबाइल, 51 बैंक पासबुक, 51 एटीएम कार्ड, 15 चेकबुक और 25 सिम कार्ड जब्त किए गए।
राजनांदगांव रेंज के आईजी अभिषेक शांडिल्य ने बताया कि आरोपियों पर संगठित अपराध और जुआ अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर उन्हें न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है। पुलिस उनसे पूछताछ कर गिरोह के अन्य सदस्यों और ठगी के तरीकों का पता लगा रही है।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button