केशकाल विधायक ने मांझीनगढ़ पहाड़ पर 6 लेन टनल निर्माण का किया निरीक्षण

कोंड़ागांव। केशकाल विधानसभा क्षेत्र के विधायक नीलकंठ टेकाम ने जनप्रतिनिधियों के साथ कोसमी पंचायत पहुंचकर मांझीनगढ़ पहाड़ में बन रहे 6 लेन टनल का अवलोकन किया। यह टनल छत्तीसगढ़ राज्य की सबसे बड़ी टनल होगी, जिसकी लंबाई लगभग 2.8 किलोमीटर है। निरीक्षण के दौरान विधायक टेकाम के साथ जिला कार्यसमिति सदस्य दुखाराम मरकाम, जनपद सदस्य अर्जुन नेताम, कोसमी पंचायत की सरपंच रामेश्वरी, खलारी पंचायत सरपंच रामुराम मरकाम तथा पीटेचूआं सरपंच प्रतिनिधि विजय नेताम उपस्थित रहे।
सभी ने मिलकर लगभग 1 किलोमीटर दूरी तक टनल क्षेत्र का आज बुधवार को निरीक्षण भी किया। टनल निर्माण स्थल पर कार्य कर रहे इंजीनियरों और ठेकेदारों से चर्चा करते हुए विधायक ने निर्माण की प्रगति की जानकारी ली। अधिकारियों ने बताया कि 1 किलोमीटर से अधिक खुदाई कार्य पूर्ण हो चुका है, और संपूर्ण टनल निर्माण जुलाई 2025 के अंत तक पूरा कर लिया जाएगा। यह टनल भारत सरकार की महत्वाकांक्षी ‘भारत माला प्रोजेक्टÓ का हिस्सा है, जिसके अंतर्गत रायपुर से विशाखापत्तनम तक एनएच-30 को जोडऩे वाली सड़क का निर्माण किया जा रहा है। टनल के निर्माण से बस्तर अंचल के निवासियों को आवागमन में बड़ी सुविधा होगी तथा माल ढुलाई और यातायात दोनों में तेजी आएगी। इस अवसर पर विधायक नीलकंठ टेकाम ने टनल परियोजना को स्वीकृति देने हेतु केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी, छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, तथा उपमुख्यमंत्री अरुण साव के प्रति आभार व्यक्त किया।
