केरल: इडुक्की में भूस्खलन, दंपति दबा; महिला बची, पति की मौत

केरल के इडुक्की जिले के आदिमाली इलाके के कूंबनपारा में शनिवार देर रात एक भयावह भूस्खलन हुआ, जिसमें एक दंपति मलबे के नीचे दब गया। राहत टीमों ने लगातार प्रयासों के बाद संध्या को जिंदा बाहर निकाल लिया, लेकिन उनके पति बीजू का शव मलबे से बरामद हुआ। यह हादसा रात करीब 3 बजे उस समय हुआ जब दोनों अपने घर कुछ जरूरी दस्तावेज लेने गए थे। प्रशासन ने पहले ही इलाके में भूस्खलन के खतरे की चेतावनी देते हुए लोगों को सुरक्षित स्थानों पर भेज दिया था, लेकिन दंपति अपने घर लौट आया था। अचानक पहाड़ी से भारी मलबा गिरने के कारण उनका घर पूरी तरह ध्वस्त हो गया। भारी बारिश और फिसलन के बावजूद पुलिस, फायर फोर्स और स्थानीय लोगों ने पूरी रात राहत और बचाव कार्य किया। संध्या को सुबह मलबे से बाहर निकालकर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है। मंत्री रोशी ऑगस्टिन ने अस्पताल पहुंचकर घायल महिला का हाल जाना और प्रशासन की त्वरित कार्रवाई की सराहना की। इस भूस्खलन में 5 से 6 घर पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए, हालांकि पहले से की गई सतर्कता के चलते अधिक जनहानि नहीं हुई। प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वे मौसम चेतावनियों को गंभीरता से लें और जोखिम वाले इलाकों में न जाएं। बताया जा रहा है कि संध्या और बीजू का बेटा एक साल पहले कैंसर से गुजर चुका था, जबकि उनकी बड़ी बेटी नर्सिंग की पढ़ाई कर रही है। यह हादसा पहले से संघर्ष कर रहे परिवार के लिए एक और बड़ी त्रासदी साबित हुआ है।







