Chhattisgarh

छत्तीसगढ़ के 7 नए जिलों में खुलेगा केंद्रीय विद्यालय, स्कूल शिक्षा में बड़े बदलाव की तैयारी

Share

रायपुर। स्कूल शिक्षा मंत्री गजेन्द्र यादव की पहल पर छत्तीसगढ़ के सात नए जिलों—बालोद, बलौदाबाजार, बलरामपुर, गरियाबंद, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही, सारंगढ़-बिलाईगढ़ और मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी—में केंद्रीय विद्यालय खोलने की योजना बनाई गई है। लोक शिक्षण संचालनालय ने इन जिलों के कलेक्टर एवं जिला शिक्षा अधिकारियों को केन्द्रीय विद्यालय खोलने के संबंध में आवश्यक प्रस्ताव शीघ्र भेजने के निर्देश दिए हैं। यह पहल प्रदेश में शिक्षा की गुणवत्ता सुधारने और बच्चों को बेहतर शैक्षणिक अवसर प्रदान करने के उद्देश्य से की जा रही है।

स्कूल शिक्षा मंत्री ने हाल ही में समीक्षा बैठक में शिक्षा व्यवस्था में व्यापक सुधार के निर्देश दिए थे, जिसके तहत केन्द्रीय विद्यालयों के साथ-साथ नवोदय विद्यालय खोलने पर भी विचार किया जा रहा है। इसके अलावा, शिक्षा विभाग द्वारा विभिन्न जिलों के स्कूलों को मॉडल स्कूल में परिवर्तित करने की भी योजना है। इसके तहत हर साल 1000 से 1500 स्कूलों में भवन सुधार, पर्याप्त शिक्षक और अन्य जरूरी सुविधाएं प्रदान की जाएंगी। ये मॉडल स्कूल विभाग के अधीन संचालित होंगे, जिससे शिक्षा की गुणवत्ता और प्रबंधन बेहतर होगा। इस योजना में पीएमश्री, सेजेस, इग्नाइट स्कूल और मुख्यमंत्री डीएवी स्कूलों को भी शामिल किया जाएगा।

यह कदम छत्तीसगढ़ के शिक्षा क्षेत्र में न केवल बुनियादी ढांचे को मजबूत करेगा, बल्कि प्रदेश के विद्यार्थियों के लिए बेहतर और समसामयिक शिक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करेगा।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button