केजरीवाल ईमानदार थे, हैं और रहेंगे : संजय सिंह
सीएम अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के विरोध आम आदमी पार्टी ने रविवार को जंतर मंतर पर सामूहिक उपवास किया. बड़ी संख्या में आप कार्यकर्ता जुटे हैं. इस दौरान आप नेता संजय सिंह ने कहा, ‘गहरी साजिश के तहत अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार किया गया है. सीएम अरविंद केजरीवाल ईमानदार थे, हैं और रहेंगे. अरविंद केजरीवाल सीएम थे, हैं और रहेंगे.’
‘आप नेता संजय सिंह जेल से छूटने के बाद सुनीता भाभी से मिलने गया. पहली बार उनके आंख में आंसू दिखे. आप कार्यकर्ताओं से कहना चाहता हूं इन आंसुओ का बदला लेना है. 400 का नारा लगाने वालों को लोकसभा चुनाव में 100 सीटें भी नहीं आएंगी. बीजेपी वाले कह रहे थे कि जेल से सरकार नहीं चलने देंगे. मैं, कहना चाहता हूं कि देश का संविधान मोदी जी या किसी वीके सक्सेना नहीं लिखा है.’
संजय सिंह के मुताबिक, ‘456 में से सिर्फ चार गवाहों ने दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल का नाम लिया. किन परिस्थितियों में इन गवाहों ने नाम लिया, ये देशवासियों को पता होना चाहिए.’