National

केजरीवाल को नहीं मिली राहत, सुप्रीम कोर्ट का अंतरिम जमानत से इनकार

Share

सुप्रीम कोर्ट से सोमवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को झटका लगा है. कोर्ट ने फिलहाल उनकी जमानत याचिका पर विचार करने से इनकार कर दिया है. कोर्ट में उनकी जमानत अर्जी पर सुनवाई हुई. वहीं, उन्होंने CBI की गिरफ्तारी को चुनौती दी है, जिस पर सुप्रीम कोर्ट ने केंद्रीय जांच एजेंसी को नोटिस जारी किया है और जवाब मांगा है. शीर्ष अदालत ने मामले की अगली सुनवाई 23 अगस्त तय की है.

सीएम केजरीवाल की ओर से वरिष्ठ वकील अभिषेक मनु सिंघवी ने सुप्रीम कोर्ट में पक्ष रखा. सिंघवी ने कहा कि प्रवर्तन निदेशालय के मामले में केजरीवाल को अंतरिम जमानत मिल चुकी है. उन्होंने कोर्ट स्वास्थ्य कारणों का हवाला देते हुए तत्काल अंतरिम जमानत की मांग की, जिस पर सुप्रीम कोर्ट ने इनकार कर दिया. जस्टिस सूर्यकांत ने कहा कि अंतरिम जमानत पर फिलहाल विचार नहीं करेंगे.

सीएम केजरीवाल ने शराब नीति मामले में CBI की ओर से दर्ज केस में अपनी गिरफ्तारी को चुनौती दी. साथ ही उन्होने कोर्ट से जमानत की भी गुहार लगाई थी. सुप्रीम कोर्ट इस मामले में जमानत के अनुरोध वाली केजरीवाल की याचिका पर भी अलग से सुनवाई कर रही है. जस्टिस सूर्यकांत और जस्टिस उज्ज्वल भुइयां की पीठ ने केजरीवाल की दोनों याचिकाओं पर सुनवाई की.

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button