Chhattisgarh

त्योहारी सीज़न को ध्यान में रखते हुए पुलिस ने लिया यह फैसला

Share

कोरबा। आगामी त्यौहारों को ध्यान में रखते हुए शहर में शांति बनाए रखने के लिए कोरबा पुलिस ने रात में सख्त गश्त शुरू कर दी है। शनिवार रात पुलिस ने शहर में रात्रि गश्त के दौरान बेवजह घूमने वाले 9 लोगों को पकड़ लिया। इनके खिलाफ बी.एन.एस.एस. की धारा 128 के तहत प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की गई।
पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी ने सभी थानों को निर्देशित किया था कि पेट्रोलिंग पर ज्यादा ध्यान दिया जाये और देर रात बिना किसी कारण के घूमने वालों पर सख्त कदम उठाए जाएं। इसी निर्देश के पालन में जिले के सभी थाना और चौकियों द्वारा यह कार्रवाई की गई।
पुलिस का कहना है कि यह अभियान आगे भी लगातार जारी रहेगा। इसका उद्देश्य असामाजिक तत्वों पर अंकुश लगाना और आम नागरिकों को सुरक्षित माहौल उपलब्ध कराना है।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button