खुल गए केदारनाथ के कपाट, अक्षय तृतीया पर चारधाम यात्रा शुरू
उत्तराखंड। बारह ज्योतिर्लिंगों में से एक श्री केदारनाथ धाम के कपाट पूरे विधि-विधान और वैदिक मंत्रोच्चार के साथ भक्तों के ‘हर-हर महादेव’ के उद्घोष के साथ खुल गए। मंदिर के कपाट खुलने के समय मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी अपनी पत्नी गीता धामी के साथ बाबा केदारनाथ के दर्शन के लिए मौजूद रहे।
पावन अभिजीत मुहूर्त में आज शुक्रवार को केदारनाथ और यमुनोत्री के कपाट सुबह 7 बजे खुल गए। वहीं गंगोत्री के कपाट दोपहर बाद 12 बजकर 20 मिनट पर खुलेंगे। मंदिर समिति के अनुसार चारधाम के नाम से प्रसिद्ध धामों में शामिल एक अन्य धाम बदरीनाथ के कपाट 12 मई को सुबह छह बजे खुलेंगे। इस दौरान मंदिर को 20 क्विंटल फूलों से भव्य रूप में सजाया गया।
इससे पहले भगवान केदारनाथ जी की पंचमुखी डोली कल गुरुवार शाम पौने चार बजे सेना के बैंड की भक्तिमय जय घोष के साथ श्री केदारनाथ धाम पहुंच गई है। केदारनाथ धाम पहुंचे श्री बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति (BKTC) अध्यक्ष अजेंद्र अजय ने पंचमुखी डोली के केदारनाथ धाम पहुंचने पर अगवानी की।