जेल से कोर्ट पहुंचे कवासी लखमा, स्वास्थ्य को लेकर जताई चिंता

शराब घोटाला मामले में जेल में बंद पूर्व आबकारी मंत्री कवासी लखमा को आज ईडी के स्पेशल कोर्ट में पेश किया गया। कोर्ट में पेशी के दौरान लखमा ने मीडिया से बातचीत में अपनी तबीयत खराब होने का हवाला देते हुए कहा कि जेल में उन्हें ठीक नहीं लग रहा है और वे हार्ट, शुगर व आंखों की बीमारी से पीड़ित हैं। उन्होंने बताया कि जनवरी में जेल जाने के बाद आज पहली बार बाहर आए हैं। बता दें कि ईडी ने कवासी लखमा को इसी साल 15 जनवरी को गिरफ्तार किया था और हाल ही में उनके खिलाफ चार्जशीट भी दाखिल की गई है। लखमा ने विधानसभा की कार्यवाही में शामिल न हो पाने पर अफसोस जताते हुए कहा कि उन्होंने इस संबंध में राज्यपाल और विधानसभा अध्यक्ष को पत्र लिखा था। वहीं जांच एजेंसियों का आरोप है कि उनके कार्यकाल के दौरान शराब नीति में नियम शिथिल कर शराब माफियाओं को लाभ पहुंचाया गया और इसके बदले हर महीने दो करोड़ रुपये कमीशन लिया गया।







