दिल्ली शराब नीति के मामले में के कविता की कस्टडी 23 अप्रैल तक बढ़ी
दिल्ली शराब नीति मामले में BRS नेता के कविता को राउज एवेन्यू कोर्ट से झटका लगा है. सोमवार को कोर्ट ने के कविता की ज्यूडिशियल कस्टडी को 23 अप्रैल तक बढ़ा दिया है. CBI ने BRS नेता को 14 दिन ज्यूडिशियल कस्टडी में भेजने की मांग की थी. बता दें कि के कविता की कस्टडी को 12 अप्रैल को तीन दिन के लिए बढ़ाया गया था.
कोर्ट की ओर से न्यायिक हिरासत बढ़ाए जाने के बाद BRS नेता के. कविता ने कहा, “यह CBI की हिरासत नहीं है, यह भाजपा की हिरासत है. भाजपा बाहर जो बोल रही है, अंदर से CBI वही पूछ रही है, बार-बार 2 साल मांग रही है, इसमें कोई नई बात नहीं है…”
आरोप है कि आबकारी नीति में कथित बदलाव के लिए आम आदमी पार्टी (आप) को रिश्वत के रूप में 100 करोड़ रुपये दिए गए थे। ईडी ने कविता (46) को हैदराबाद के बंजारा हिल्स स्थित उनके आवास से 15 मार्च को गिरफ्तार किया था और वह न्यायिक हिरासत में हैं।