ChhattisgarhPoliticsRegion
कौशिक ने उठाया सेनेटरी नैपकिन का मामला

रायपुर। शीतकालीन सत्र के दूसरे दिन विधायक धरमलाल कौशिक ने सेनेटरी नैपकिन, वेंडिंग और इंसीनेटर मशीन के मुद्दे को उठाते हुए प्रश्न पूछा। जिस पर महिला एव बाल विकास मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े घिरती हुईं नजर आई, उनके अपूर्ण जवाब से विधायक ने असंतुष्टि जताते हुए दूसरे दिन भी चर्चा की मांग की।
विधायक कौशिक ने पूछा कि 2020 से 2023 तक मशीनों के लिए निविदा कब- कब निकली। समय पर काम न पूरा होने पर कार्रवाई और भुगतान को लेकर जानकारी मांगी। शुचिता योजना का भी विधायक धरमलाल कौशिक ने जिक्र किया। विभागीय मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े ने जवाब दिया। लेकिन दिए गए उत्तर को कौशिक ने अपूर्ण बताया। जिस पर मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े ने जानकारी उपलब्ध कराने की बात कही है।







