Chhattisgarh

कटघोरा एनएच-31 हादसा: एक की मौत, चार घायल

Share

कोरबा जिले के कटघोरा थाना क्षेत्र के सुतर्रा के पास एनएच-31 पर एक तेज रफ्तार बलेनो कार डिवाइडर से टकरा गई, जिससे कार में सवार एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई और चार अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसा इतना जबरदस्त था कि कार के परखच्चे उड़ गए। मृतक की पहचान विजय वर्मा (29 वर्ष) निवासी भवनी, खैरागढ़ के रूप में हुई है, जिनकी शादी को मात्र एक साल ही हुआ था। हादसे में घायल तिलेश्वर वर्मा, मकुंदी वर्मा, अशोक वर्मा और संजय वर्मा को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जिनमें तिलेश्वर की स्थिति गंभीर बताई जा रही है। यह हादसा उसी स्थान पर हुआ जहां पहले भी कई दुर्घटनाएं हो चुकी हैं, बावजूद इसके डिवाइडर हटाने के लिए अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई। घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पंचनामा कार्रवाई में जुट गई, जबकि मृतक और घायलों के परिजनों को सूचना दे दी गई है।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button