Chhattisgarh

मैक महाविद्यालय के शैक्षणिक भ्रमण में कश्मीर एवं चंपारण यात्रा

Share

रायपुर : महाराजा अग्रसेन इंटरनेशनल कॉलेज रायपुर (छ.ग.) एक ऐसी ख्याति प्राप्त कॉलेजांे में इसकी संज्ञा दी जाती है जहां कॉलेज प्रशासन अपने विद्यार्थियों के कौशल विकास कि विभिन्न गतिविधियों पर कार्य करते हैं, उसी का एक स्वरूप है साल में विभिन्न स्थानों पर होने वाले शैक्षणिक भ्रमण। मैक कॉलेज इस वर्ष शैक्षणिक भ्रमण के लिए जहां देश की सुंदरता से शोभित कश्मीर तथा छत्तीसगढ़ राज्य की धार्मिक ख्याति प्राप्त चंपारण दोनों स्थानों को चुना गया।

वाणिज्य एवं प्रबंधन विभाग के कक्षा बी.कॉम. एवं बी.बी.ए. विभाग के 40 छात्र-छात्राओं के द्वारा एडमिनिस्ट्रेटर मिस. शिवांगी मिश्रा एवं असिस्टेंट प्रोफेसर अभिजीत चक्रवर्ती के निर्देशन में कश्मीर की यात्रा किया गया। सात दिवसीय यह भ्रमण काफी रोचक रहा उन्होनें कश्मीर की अनुपम सौंदर्य, घाटी, झीलों को देखें जिसमें आर. वेली., पहलग्राम, मुगल गार्डन, निशांत बाग, शंकराचार्य मंदिर, दरगाह हजरत बाल शाहीन, जामा मस्जिद, सोनमर्ग, बोट हाउस, शिकारा, डल झील, गोडोला राइड आदि शामिल है। जिसमें कश्मीर घाटी की शांत और सुगम्य सुंदरता, जिपलाइन राफ्टिंग, घुड़सवारी, डल झील का आनंद लिया। जोजिला दर्रे का दौरा किया, जो दुनिया के सबसे ऊंचे पहाड़ी दर्रों में से एक है। यह दर्रा बर्फ से ढकी चोटियों और नीचे गहरी घाटियों का अöुत दृश्य प्रस्तुत करता है। सभी ने खुबसुरत यादों और कश्मीर की प्राकृतिक सुंदरता की गहरी सराहना के साथ अपने वापस लौट आए।

साथ ही शैक्षणिक भ्रमण में दूसरी टीम में मैक शिक्षा विभाग के द्वारा छत्तीसगढ़ के प्रमुख स्थानों में से एक चंपारण की यात्रा करवाई गई जिसका निर्देशन मिस. रूची सचान ने किया जिसमें डी.एल.एड. के 47 छात्र-छात्राओं के एक दिवसीय शैक्षणिक भ्रमण किया, जिसमें उन्होंने सूरदास के गुरु एवं महान संत वल्लभाचार्य की जन्म स्थली चंपारण, प्राचीन शिव मंदिर, महानदी नदी के पास स्टॉप डेम, टीले वाले हनुमान जी तथा कुछ अन्य स्थानें भी है। छात्र-छात्राओं ने विभिन्न स्थानों की पुरातत्व जानकारी के साथ-साथ खूब आनंद लिया। इस दौरान शिक्षा विभाग के समस्त प्राध्यापकगण उपस्थित रहें।
यह यात्रा कॉलेज के चेयरमेन आदरणीय श्री राजेश अग्रवाल एवं कॉलेज के प्राचार्य डॉ. एम.एस.मिश्रा के मार्गदर्शन में हुआ।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button