Madhya Pradesh
लाठीचार्ज विरोध प्रदर्शन हरदा में करणी सैनिक जुटे, सुरक्षा कड़ी

मध्य प्रदेश के हरदा में करणी सैनिकों पर हुए लाठीचार्ज के विरोध में आज बड़ा प्रदर्शन किया जाएगा। 21 सूत्रीय मांगों को लेकर करणी सैनिक जन क्रांति न्याय आंदोलन के तहत नेहरू स्टेडियम में धरना देंगे। 12 और 13 जुलाई को हुई लाठीचार्ज घटना के बाद राष्ट्रीय टीम ने रणनीति बनाई। करणी सेना प्रमुख जीवन सिंह शेरपुर के नेतृत्व में 10 कंपनी सुरक्षा बल और 3 जिलों का फोर्स तैनात किया गया है। 5 लेयर में निगरानी के लिए करीब 1500 पुलिस जवान मौजूद रहेंगे। जीवन सिंह शेरपुर ने कहा कि जब तक मांगें पूरी नहीं होंगी, आंदोलन जारी रहेगा।







