दर्री डैम बालको सड़क पर कंवर ने जताई आपत्ति, पीएम को पत्र

कोरबा।राज्य के पूर्व गृहमंत्री ननकीराम कंवर ने दर्री डेम से बालको परसाभाटा तक सड़क निर्माण की स्वीकृति का विरोध किया है। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय कोयला एवं खनन मंत्री जी. किशन रेड्डी, मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय और खनिज संसाधन विभाग के संचालक को पत्र भेजकर इसको अनुचित बताया है। उन्होंने यह आरोप लगाया है कि यह स्वीकृति जिला खनिज न्यास मद कोरबा से बालको कंपनी को लाभ पहुंचाने और भ्रष्टाचार करने की नीयत से दी गई है। उन्होंने अपने पत्र में पूर्व विधायक जयसिंह अग्रवाल का उदाहरण देते हुए कहा कि कांग्रेस शासन में एसईसीएल कुसमुंडा से 300 करोड़ रुपये का विशेष आबंटन लेकर बरमपुर सड़क, कुसमुंडा सड़क और सर्वमंगला दर्री रोड का निर्माण कराया गया था, लेकिन कई अन्य स्वीकृत सड़क परियोजनाओं में प्रशासन ने जानबूझकर देरी की और कई तो आज तक लंबित हैं। पूर्व गृहमंत्री ने कहा कि दर्री डेम से बालको परसाभाटा सड़क पर बालको कंपनी के अधिकांश वाहनों का परिचालन होता है।
