कांकेर विवाद में नया मोड़, चर्च लीडर ने अपनाया हिंदू धर्म

छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले के आमाबेड़ा क्षेत्र के बड़े तेवड़ा गांव में एक सप्ताह पहले हुए विवाद के मामले में नया मोड़ सामने आया है, जहां गांव के चर्च लीडर महेंद्र बघेल ने सार्वजनिक रूप से ईसाई धर्म छोड़कर हिंदू धर्म अपनाने की घोषणा की। कांकेर के शीतला मंदिर में सर्व समाज की उपस्थिति में उन्होंने पूजा-अर्चना कर रामायण को स्वीकार किया और कहा कि क्षेत्र में पहले भी बड़ी संख्या में लोगों ने धर्म परिवर्तन किया था, जिनमें से कुछ अब अपने मूल धर्म में लौट रहे हैं। उल्लेखनीय है कि कुछ दिन पहले बड़े तेवड़ा और आमाबेड़ा गांव में ईसाई समुदाय और आदिवासी समाज के बीच तनाव बढ़ गया था, जो हिंसक झड़प में बदल गया और पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा, जिसमें कई लोग घायल हुए। इस बीच सर्व समाज ने धर्मांतरण और सामाजिक तनाव के विरोध में 24 दिसंबर को प्रदेशव्यापी छत्तीसगढ़ बंद का आह्वान किया है, जिसे शांतिपूर्ण और संवैधानिक तरीके से आयोजित करने की बात कही गई है। सर्व समाज का कहना है कि प्रदेश के कई इलाकों में इस तरह की घटनाएं पहले भी सामने आती रही हैं, जिससे सामाजिक सौहार्द और जनजातीय आस्था पर असर पड़ रहा है।







