ChhattisgarhCrimePoliticsRegion

कांकेर सांसद के फॉलो वाहन की बाईक से हुई टक्कर, तीन युवकों की हुई मौत

Share


कांकेर। अंतागढ़ थाना क्षेत्र अंर्तगत पोडग़ांव गांव के पास सोमवार रात लगभग 10 बजे कांकेर के भाजपा सांसद भोजराज नाग के काफिले के फॉलो वाहन से बाईक की टक्कर से दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई, वहीं एक गंभीर रूप से घायल युवक की जिला अस्पताल कांकेर में इलाज के दौरान आज मंगलवार सुबह मौत हो गई औ। अब तक इस दुर्घटना में तीन बाईक सवार युवकों खुमेश्वर समरथ, तामेश्वर देहारी और गिरधारी की मौत हो गई है। तीनों मृतक युवक एक ही ग्राम पोंडगांव के निवासी हैं। इस घटना के बाद पोंडगांव में आक्रोश देखा जा रहा है।
मिली जानकारी के अनुसार भाजपा सांसद भोजराज नाग भानुप्रतापपुर से अंतागढ़ जा रहे थे, तभी अंतागढ़ थाना क्षेत्र के पोडगांव के पास कांकेर सांसद भोजराज नाग के फॉलो वाहन ने सड़क पर आवारा मवेशियों से बचने के प्रयास के दौरान विपरीत दिशा से आ रही बाइक से भिड़त हो गई। तीनों घायलों को स्थानीय अस्पताल ले जाया गया, जहां दो युवकों को मृत घोषित कर दिया गया। तीसरे युवक को कांकेर जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान आज मंगलवार सुबह उसकी भी मौत हो गई। मृतकों की पहचान खुमेश्वर समरथ, तामेश्वर देहारी और गिरधारी के रूप में हुई है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर घायलों को अंतागढ़ अस्पताल लाया गया था। इस दौरान सांसद भोजराज नाग भी अस्पताल पहुंचकर उपचार की व्यवस्था करते हुए घायलों को अंतागढ़ अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल भिजवाया था, जहां इलाज के दौरान आज मंगलवार को घायल एक और युवक की इलाज के दौरान मौत हो गई।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button