कंगना रनौत की Emergency पोस्टपोन हुई
Kangana Ranaut Emergency Release Postponed : फिल्म ‘इमरजेंसी’ भारतीय राजनीति के अहम दौर को दर्शाती है. इसमें कंगन रनौत ने सिर्फ पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी का रोल ही नहीं निभाया है, वे इसकी निर्देशक भी हैं. न्यूज18 इंग्लिश की रिपोर्ट के अनुसार, फिल्म को कथित तौर पर स्थगित कर दिया गया है. कंगना रनौत का कहना है कि फिल्म को सीबीएफसी से मंजूरी नहीं मिली है, क्योंकि बोर्ड के सदस्यों को धमकी मिली. फिल्म की नई रिलीज डेट अभी तक तय नहीं हुई है.
कंगना ने शुक्रवार को एक्स पर पोस्ट किए एक वीडियो पोस्ट में कहा था, ‘ऐसी अफवाहें चल रही हैं कि हमारी फिल्म ‘इमरजेंसी’ को सेंसर सर्टिफिकेशन दिया गया है. ये सच नहीं है. दरअसल, हमारी फिल्म को मंजूरी मिल गई थी, लेकिन सर्टिफिकेशन रोक दिया गया है, क्योंकि काफी धमकियां मिल रही थीं. जान से मारने की धमकियां मिल रही थीं. सेंसर बोर्ड के सदस्यों को धमकियां मिल रही हैं. हम पर दबाव है कि हम इंदिरा गांधी की हत्या न दिखाएं, भिंडरावाले न दिखाएं, पंजाब दंगे न दिखाएं. मुझे नहीं पता कि तब दिखाने के लिए क्या बचेगा? मेरे लिए यह यकीन कर पाना मुश्किल है. मुझे देश के हालात पर बहुत दुख हो रहा है.