National

लड्डू विवाद से दुखी कल्याण करेंगे ‘प्रायश्चित्त’, 11 दिनों का रखेंगे उपवास

Share

Tirupati laddu row: तिरुपति मंदिर के लड्डू प्रसादम में पशु चर्बी की मिलावट का मामला बढ़ता जा रहा है। अब आंध्र प्रदेश के उपमुख्यमंत्री पवन कल्याण ने इस मुद्दे को लेक बड़ा ऐलान किया है। उन्होंने कहा है कि वह इस पाप के प्रायश्चित के लिए 11 दिन का उपवास करेंगे। पवन कल्याण ने यह जानकारी एक्स हैंडल पर दी। उन्होंने कहा, वह 11 दिन की तपस्या करके प्रायश्चित दीक्षा लेंगे। उन्होंने दुखी मन से कहा कि मैं अंदर से अत्यंत छला गया, महसूस कर रहा हूं।

पवन कल्याण ने एक्स पर जारी पोस्ट में लिखा, “हमारी संस्कृति, आस्था, विश्वास और श्रद्धा की धर्मधुरी, श्री तिरुपति बालाजी धाम के प्रसाद में कुत्सित प्रयासों के तहत, जो अपवित्रता का संचार करने की कोशिश की गई, उससे मैं व्यक्तिगत स्तर पर अत्यंत मर्माहत हूं और सच कहूं तो अंदर से अत्यंत छला गया महसूस कर रहा हूं।

प्रभु वेंकटेश्वर से मेरी प्रार्थना है कि इस दुःख के क्षण में हमें और समस्त सनातनियों को अपनी अहैतुकी कृपा से सबलता प्रदान करें। मैं अभी इसी क्षण भगवन से क्षमा प्रार्थी हूं। प्रायश्चित दीक्षा हेतु प्रण सिद्ध कर रहा हूं और ग्यारह दिवसीय उपवास हेतु धर्म संकल्पित हो रहा हूं। ग्यारह दिवसीय प्रायश्चित दीक्षा के उत्तरार्ध में एक और दो अक्टूबर को मैं तिरुपति जाकर,प्रभु के साक्षात दर्शन कर क्षमा प्रार्थी होऊंगा और विनती करूंगा। भगवन के समक्ष तभी मेरे प्रायश्चित दीक्षा की पूर्णाहूति होगी।”

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button