ChhattisgarhMiscellaneous

संत शिरोमणि श्री नामदेव की 755 वीं जयंती पर निकली कलश यात्रा

Share

रायपुर। श्री नामदेव समाज विकास परिषद ने श्री नामदेव जयंती का 755 वीं जयंती एक नवम्बर को वीआईपी रोड स्थित खनिज नगर, मौली श्री विहार स्थित शिव, विट्ठल और श्री नामदेव मंदिर में बड़े धूमधाम से मनाई l यह कार्यक्रम श्री नामदेव समाज विकास परिषद जिला शाखा द्वारा आयोजित किया गया था l इसके दूसरे दिन बूढ़ा तालाब गणेश मंदिर से बाजे गाजे के साथ कलश यात्रा निकाली गई जो शहर का भ्रमण कर दत्तात्रेय मंदिर पहुंचाl जहाँ पूजा अर्चना और नामदेव महाराज की आरती के बाद प्रसाद वितरण किया गया l कलश यात्रा में छत्तीसगढ़ बाल अधिकार संरक्षण आयोग की अध्यक्ष श्रीमती डॉक्टर वर्णिका शर्मा, राजेश्वरानंद महामंडलेश्वर, हरिबल्लभ अग्रवाल और दत्तात्रेय मंदिर के अध्यक्ष शामिल हुए l इस दौरान महिलाओं ने अपने सिर पर कलश रखकर एवं पीले वस्त्र पहनकर शामिल हुई l इस कलश यात्रा में समाज के सभी स्वजातीय बंधुओ, महिलाओं और बच्चे शामिल हुए l यह कार्यक्रम 9 तारीख तक चलेंगेl आखिरी दिन रविवार 9 नवंबर को रविंद मंच कालीबाड़ी मे विशाल आयोजन होगा l

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button