Chhattisgarh

अग्रसेन महाविद्यालय में राखी बनाओ स्पर्धा में काजल और अभिलाषा रहीं विजेता

Share

रायपुर। अग्रसेन महाविद्यालय द्वारा आज राखी बनाओ स्पर्धा का आयोजन किया गया. इस प्रतियोगिता में महाविद्यालय के विभिन्न संकायों के विद्यार्थियों ने बड़ी संख्या में हिस्सा लिया.

सभी प्रतिभागियों ने प्राकृतिक सामग्रियों और सजावट के सामानों से सुन्दर और आकर्षक राखियाँ बनाई तथा अपनी कला का परिचय दिया. इस प्रतियोगिता में सामग्री के चयन और राखी की समग्र सुन्दरता के आधार पर काजल निर्मलकर को पहला और अभिलाषा शर्मा को दूसरा स्थान मिला. निर्णायक के रूप में डॉ डॉली पाण्डेय तथा प्रो विकास शर्मा ने सभी प्रतिभागियों की प्रस्तुति और सामग्री संयोजन के आधार पर अपना निर्णय दिया. कार्यक्रम का संयोजन प्रो रूचि शर्मा, प्रो. रुखमणि अग्रवाल, प्रो. भावना गढ़ेवाल तथा प्रो अपर्णा तिवारी ने किया.

इस अवसर पर महाराजाधिराज अग्रसेन शिक्षण समिति के अध्यक्ष एवं महाविद्यालय के डायरेक्टर डॉ वी.के. अग्रवाल तथा महाराजाधिराज अग्रसेन शिक्षण समिति के सचिव एवं महाविद्यालय के एडमिनिस्ट्रेटर डॉ. अमित अग्रवाल ने सभी प्रतिभागियों की श्रेष्ठ प्रस्तुति के लिए उन्हें शुभकामनाएं दी. महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ युलेन्द्र कुमार राजपूत ने सभी प्रतिभागियों की सराहना करते हुए कहा कि युवाओं की रचनात्मक गतिविधियों को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से यह आयोजन किया गया है . इस स्पर्धा में सभी प्रतिभागियों ने विभिन्न प्रकार की वस्तुओं के इस्तेमाल से अपनी कल्पना को कला का रूप दिया, जिसे छात्रों तथा प्राध्यापकों की भरपूर सराहना मिली. स्पर्धा में अन्य सभी प्रतिभागियों की प्रस्तुति भी सराहनीय रही.

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button