Chhattisgarh

कबीरधाम हादसा : मृतकों के परिजनों को 5 लाख और घायलों को 50 हजार की सहायता राशि देगी साय सरकार

Share

रायपुर : छत्तीसगढ़ में कबीरधाम जिले के कुकदूर थाना क्षेत्र के बाहपानी गांव के पास सड़क दुर्घटना में मृत ग्रामीणों के प्रति मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने सोमवार को संवेदना व्यक्त की।

छत्तीसगढ़ शासन ने मृतकों के परिजनों को पांच-पांच लाख और हादसे में घायल हुए लोगों को 50 -50 हज़ार की सहायता राशि देने का निर्णय लिया है।साय ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर इस बात की जानकारी देते हुए लिखा कि कबीरधाम जिले में हुए सड़क हादसे में मृतकों की संख्या 19 हो गई हैं।

तीन लोग घायल हुए हैं। दुःख की इस घड़ी में छत्तीसगढ़ शासन पीड़ित परिवारजनों के साथ पूरी तरह खड़ा है। हमने मृतकों के परिजनों को पांच-पांच लाख और इस हादसे में घायल हुए लोगों को 50 -50 हज़ार की सहायता राशि देने का निर्णय लिया है।

यह राशि प्रशासन द्वारा उपलब्ध करायी गयी सहायता एवं बीमा आदि से मिलने वाली राशि के अतिरिक्त है। प्रशासन को यह भी निर्देश दिया गया है कि सड़क सुरक्षा के प्रति अतिरिक्त सावधानी बरती जाये। ऐसे हादसे रोकने के हरसंभव उपाय होने चाहिये।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button