Madhya Pradesh
कबड्डी विश्व कप जीत: मुख्यमंत्री ने भारतीय टीम को दी बधाई

भोपाल। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने भारतीय महिला कबड्डी टीम को कबड्डी विश्व कप-2025 जीतने पर बधाई और शुभकामनाएं दी हैं। डॉ. यादव ने कहा कि यह ऐतिहासिक विजय अनगिनत युवा बेटियों के साहस, शक्ति और संभावनाओं को नई उड़ान देगी। उन्होंने टीम की सभी खिलाड़ियों का हार्दिक अभिनंदन किया और उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन को सराहा। उल्लेखनीय है कि बांग्लादेश की राजधानी ढाका में हुए अंतिम मुकाबले में भारतीय महिला टीम ने चीनी ताइपे को 35-28 से हराया। पूरे टूर्नामेंट में भारतीय टीम ने शानदार खेल का प्रदर्शन किया, जिसमें सेमीफाइनल में ईरान पर 33-21 की जीत भी शामिल है।







