InternationalPolitics
पीएम मोदी से जस्टिन ट्रूडो और बाइडेन ने की मुलाकात, पढ़े पूरी खबर
जी 7 शिखर सम्मेलन में भाग लेने के बाद पीएम मोदी इटली दौरे से भारत के लिए रवाना हो गए हैं। जी 7 शिखर सम्मेलन के इतर इटली में अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन और कनाडा के समकक्ष जस्टिन ट्रूडो से हुई उनकी मुलाकात काफी चर्चा में रही। बाइडेन के साथ मुलाकात के दौरान पीएम मोदी ने कहा कि बाइडेन से मिलना हमेशा खुशी की बात होती है। भारत और अमेरिका वैश्विक भलाई को आगे बढ़ाने के लिए मिलकर काम करते रहेंगे।
मोदी ने ‘एक्स’ पर कहा, “जी7 शिखर सम्मेल कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो से मुलाकात की।” मुलाकात के दौरान मोदी और टूडो दोनों एक-दूसरे का गर्मजोशी से अभिवादन करते देखे गए। हालांकि तुरंत यह पता नहीं चल पाया है कि मोदी और टूडो के बीच क्या बातचीत हुई।