भारती स्कूल डूंडेरा में एस्ट्रोनॉमिकल टेलीस्कोप से देखा जूपिटर और उसके चांद

भिलाई। छत्तीसगढ़ विज्ञान सभा भिलाई इकाई और ए ई एफ भिलाई द्वारा संयुक्त रूप से शनिवार की शाम 5.30 बजे से उतई के पास ग्राम डूंडेरा में स्थित राष्ट्रीय भारती हाई स्कूल में आम लोगों में व्याप्त अंध विश्वास और उनका निराकरण का कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस व्याख्यान के साथ साथ विद्यार्थियों को एस्ट्रोनॉमिकल टेलीस्कोप से पृथ्वी ग्रह के चंद्रमा के क्रेटर्स, हमारे सौर मंडल के सबसे बड़े ग्रह जुपिटर के चार चन्द्रमा और लाल ग्रह मंगल का अवलोकन कराया जाएगा। इस अवसर पर छत्तीसगढ़ विज्ञान सभा के अध्यक्ष विश्वास मेश्राम, भिलाई स्टील प्लांट के पूर्व सी जीएम एल उमाकांत, ए ई एफ के अध्यक्ष और स्टील ऑथोरिटी ऑफ इंडिया के महाप्रबंधक प्रभाकर खोबरागड़े, बी एस पी के उच्च अधिकारी एस पी निगम, बी बाला, सुधीर रामटेके, उदय खरात, विज्ञान सभा भिलाई के सदस्य जी डी राउत, अशोक ढवले, प्रदीप सोम कुंवर, चित्रसेन कोसरे, वासुदेव, एल सांगोंडे, संजय मेश्राम उपस्थित रहे।
