ChhattisgarhRegion

नौ ईएचवी उपकेंद्रों के लिये कनिष्ठ अभियंता के पद स्वीकृत

Share


रायपुर। छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर ट्रांसमिशन कंपनी ने नवनिर्मित 132 केवी ईएचवी उपकेंद्रों (एक्ट्रा हाई वोल्ट सब स्टेशन) में नए पदों की स्वीकृति प्रदान की है, जिसके तहत नौ कनिष्ठ अभियंताओं के पद स्वीकृत किये गए हैं। वे इन उपकेंद्रों में ऑपरेशन एवं मेन्टेनेंस का कार्य संपादन करेंगे।
पॉवर कंपनी के अधिशासी निकाय की 117वीं बैठक में इसका निर्णय लिया गया, जिसके बाद ट्रांसमिशन कंपनी के मानव संसाधन विभाग ने पद संरचना का आदेश जारी कर दिया है। इसमें 132 केवी सबस्टेशन छापनी, गुल्लु (आरंग), बैजलपुर, टेमरी, जनकपुर, मेटल पार्क, मल्हार (मस्तुरी), जामगांव व महराजपुर में नौ कनिष्ठ अभियंता के पद स्वीकृत किये गए हैं। इनके अलावा क्षेत्रीय भंडार गृह भिलाई व बिलासपुर में भी कनिष्ठ अभियंता के एक- एक पद स्वीकृत किये गए हैं। जल्द ही यहां पदस्थापना की जाएगी।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button