New Delhi

सीएम केजरीवाल के पीए बिभव कुमार को 4 दिन की न्यायिक हिरासत

Share

Swati Maliwal Case: स्वाति मालीवाल केस के आरोपी विभव कुमार को तीस हजारी कोर्ट से बड़ा झटका लगा है। कोर्ट ने विभव कुमार को 4 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। इससे पहले कोर्ट ने 5 दिन के लिए विभव कुमार की कस्टडी दिल्ली पुलिस को सौंपी थी। कोर्ट में विभव के वकील ने एक बार फिर इस केस में गिरफ्तारी की जरूरत पर सवाल खड़ा किया।

दिल्ली पुलिस ने कहा कि अदालत के निर्देशों के अनुसार हमने परिवार के सदस्यों और वकील को विभव से मिलने की अनुमति दी थी। विभव के वकील ने कहा कि न्यायिक हिरासत या पुलिस हिरासत दोनों ही आरोपी की स्वतंत्रता को प्रभावित करते हैं, किसी भी चीज की मांग उचित होनी चाहिए।

विभव के वकील ने कहा कि न्यायिक हिरासत 14 दिन की होती है लेकिन पुलिस 4 दिन की न्यायिक हिरासत की मांग कर रही है। स्वाति मालीवाल से मारपीट करने के आरोप में गिरफ्तार विभव कुमार पुलिस के साथ जांच में सहयोग नहीं कर रहे थे। विभव ने पुलिस को अपने फोन का पासवर्ड तक नहीं बताया था। पुलिस ने विभव के घर से बरामद इलेक्ट्रॉनिक गैजेट को FSL की जांच के लिए भेजा था।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button