ChhattisgarhRegion
पत्रकार मुकेश चंद्राकर के परिवार को मिलेगा 10 लाख की सहायता, बनेगा पत्रकार भवन – साय
रायपुर। बलरामपुर प्रवास पर रवाना होने से पहले मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने पुलिस लाइन स्थित हेलीपेड पर कुछ पत्रकारों से चर्चा करते हुए दिवंगत पत्रकार मुकेश चंद्राकर के परिवार को छत्तीसगढ़ सरकार की ओर से 10 लाख रुपए की सहायता देने और उनके नाम से पत्रकार भवन का निर्माण बीजापुर में कराने की घोषणा की।
पत्रकारों के द्वारा पूछे गए सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि कांग्रेस आरक्षण को लेकर भ्रम फैलाने का काम कर रही है, कोर्ट के आदेशानुसार ही हमने आरक्षण लाए हैं और कांग्रेस नहीं चाहती कि पिछड़ा वर्ग को आरक्षण मिले, अगर विधानसभा में विधेयक पारित नहीं होता तो आरक्षण नहीं मिलता। 33 जिलों में से 16 अधिसूचित क्षेत्र में आते हैं जो अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित होंगे, 4 सीटें अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित है।