पत्रकारिता के छात्र-छात्राओं ने दूरदर्शन केंद्र रायपुर का किया भ्रमण

रायपुर। महंत लक्ष्मी नारायण दास महाविद्यालय के पत्रकारिता संकाय के छात्र-छात्राएं दूरदर्शन केंद्र रायपुर के शैक्षणिक भ्रमण पर पहुंचे, यहां पर छात्र-छात्राओं ने समाचार शाखा से लेकर दूरदर्शन केंद्र रायपुर के सभी तकनीकी शाखा की जानकारी हासिल की। जानकारी हासिल करने के बाद सभी छात्र-छात्राएं काफी प्रोत्साहित और प्रसन्नचित दिखाई पड़े, वहीं छात्र-छात्राओं ने अध्ययन प्रमाण को काफी महत्वपूर्ण बताया।
बता दें कि महंत लक्ष्मी नारायण दास महाविद्यालय के प्राचार्य डॉक्टर देवाशीष मुखर्जी एवं पत्रकारिता विभाग के अध्यक्ष राम प्रसाद दुबे, वरिष्ठ अध्यापिका श्रीमती गीता शर्मा के मार्गदर्शन और नेतृत्व में 15 छात्र – छात्रों का दल दूरदर्शन केंद्र रायपुर का भ्रमण किया। इस दौरान छात्र-छात्राओं ने दूरदर्शन केंद्र रायपुर के इंजीनियरिंग शाखा के इंजीनियर हलधर एवं समाचार शाखा के स्टेनो रोशन पिल्लई के मार्गदर्शन में दूरदर्शन केंद्र रायपुर की महत्वपूर्ण जानकारियां हासिल की। छात्र-छात्राओं को बताया गया कि किस तरह से समाचार का निर्माण किया जाता है, किन बातों की सावधानी रखी जाती है, कैसे प्रसारण किया जाता है, इन सभी कार्यक्रमों की मॉनिटरिंग किस तरह से की जाती आदि बातों से परिचित हुए। 4 घंटे से अधिक के प्रशिक्षण अध्ययन भ्रमण में छात्र-छात्राओं को काफी महत्वपूर्ण जानकारियां मिली।
साथी सभी छात्र-छात्राओं ने आने वाले दिनों में दूरदर्शन केंद्र रायपुर में एक माह का विधिवत प्रशिक्षण प्राप्त करने का निश्चय किया है ताकि तकनीकी प्रशिक्षण से लेकर बौद्धिक जानकारी को और मजबूत किया जा सके और भविष्य में रोजगार की दिशा में उपयोग कर रोजगार प्राप्त कर सके।
