ChhattisgarhCrimePoliticsRegion

संयुक्त पुलिस कर्मचारी व परिवार कल्याण संघ ने सांसद भोजराज नाग के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने साैंपा ज्ञापन

Share


कांकेर। जिले के भाजपा सांसद भोजराज नाग ने टीआई भानुप्रतापपुर एवं पुलिस विभाग के साथ गाली-गलौच एवं अभद्र व्यवहार से नाराज संयुक्त पुलिस कर्मचारी एवं परिवार कल्याण संघ के सदस्यों ने भानुप्रतापपुर थाना में कांकेर सांसद भोजराज नाग के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग की है। संयुक्त पुलिस कर्मचारी एवं परिवार कल्याण संघ के प्रमुख उज्जवल दीवान के नेतृत्व ने पुलिस परिवार के सदस्यों ने मामले को लेकर आज बुधवार को भानुप्रतापपुर थाना पहुंचकर एफआईआर दर्ज करने की मांग किया है। यदि सांसद भोजराज नाग वीडियो जारी कर और लिखित में पुलिस कर्मियों से माफी नहीं मांगेंगे तो आचार संहिता समाप्त होने के बाद कांकेर सांसद भोजराज नाग के खिलाफ संयुक्त पुलिस कर्मचारी एवं परिवार कल्याण संघ कांकेर से लेकर दिल्ली तक मोर्चा खोलेगा और अपने जवानों के सम्मान के लिए जब तक कार्रवाई नहीं होगी तब तक पूरे छत्तीसगढ़ राज्य में संयुक्त पुलिस कर्मचारी एवं परिवार कल्याण संघ के समस्त सदस्य धरना प्रदर्शन करेंगे इसके लिए प्रशासन जिम्मेदार होगी। इस दाैरान बड़ी संख्या में पुलिस परिवार के सदस्य उपस्थित रहे।
उज्जवल दीवान ने बताया कि कांकेर सांसद भोजराज नाग ने अपने आप को व्हीआईपी बताते हुए 9 फरवरी को भानुप्रतापपुर में छत्तीसगढ़ के जवानों का अपमान किया है उनके शौर्य व साहस का अपमान किया है। सांसद द्वारा माफी नही मांगे जाने पर धरना प्रदर्शन व उग्र आंदोलन करने की चेतावनी दी गई है। जिस सिपाही को भारत के राष्ट्रपति व सरकार ने वीरता पदक व और अन्य कितने सारे पदकों से उन्हें सम्मानित किया गया है ऐसा व्यक्ति जो अपनी ड्यूटी के दौरान शालीनता से बात कर रहा है।सांसद को कुछ भी नहीं बोल रहा है, सर शब्द से संबोधित कर रहा है, उसे सांसद भोजराज नाग बेवजह बदतमीज, वसुलीबाज कह रहे हैं, सांसद भोजराज नाग की सारी बदतमीजी वीडियो में देखी जा सकती है। जो जवान 24 घंटे दिन रात छत्तीसगढ़ में शांति, अमन लाने के लिए अपनी जान की बाजी लगाकर काम कर रहे हैं उनमें से एक जांबाज निरीक्षक रामेश्वर देशमुख जो 100 से ज्यादा नक्सली एनकाउंटर में लगभग 60 नक्सलियों को ढेर कर चुके हैं, और उनके साथ थाना भानुप्रतापपुर के पुलिस स्टाफ जो लगभग हर नक्सली मुठभेड़ में शामिल रहते हैं। सांसद भोजराज नाग ने उनकी वीरता व साहस को नीचा दिखाने का प्रयास किया है।
उन्हाेने कहा कि सांसद ने थाना प्रभारी रामेश्वर देशमुख को वसूलीबाज कहा है, गाड़ियों से वसूली कर रहे हो कहा है, सांसद जी आप वसूली करने का साक्ष्य प्रस्तुत करें और नही तो जनता के सामने आपको पुलिस कर्मियों से क्षमा याचना करनी पड़ेगी। थाने के अंदर सांसद भोजराज नाग का एक समर्थक पुलिस कर्मियों को लाइन से खड़े करके झापड़ मारने की बात कह रहा है, और सांसद कुछ नही बोल रहे हैं। अब यह गुंडागर्दी हम सहन नहीं करेंगे और इसका संयुक्त पुलिस कर्मचारी एवं परिवार कल्याण संघ घोर विरोध करता है।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button