Madhya PradeshUncategorized
जीतु पटवारी ने चुगलीखोरी पर जताई नाराजगी, बीजेपी ने पलटवार किया

मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष जीतू पटवारी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए चुगलीखोरी से अपनी परेशानियों का जिक्र किया। उन्होंने कहा कि कान में बोलने वाले कार्यकर्ताओं की शिकायत सुनना उनकी जिम्मेदारी है, लेकिन किसी तरह की चुगली बिल्कुल बर्दाश्त नहीं होगी। उन्होंने गुटबाजी और खटास से दूर रहने का आग्रह करते हुए कांग्रेस की मजबूती के लिए अपमान सहने की बात कही। वहीं, उनके इस बयान पर बीजेपी ने पलटवार किया और कहा कि संगठन चलाने के लिए सलाह की जरूरत होती है, उसे चुगली नहीं कहा जा सकता। इस बीच, भोपाल में गोमांस मामले में भी कार्रवाई की बात उठी और गौ हत्या तथा तस्करी के मामलों में NSA के तहत जांच करने की तैयारी की गई।







