जिंदल पावर की गाड़ी ने बाइक सवार को ठोका, युवक की मौत

जांजगीर-चांपा। जांजगीर-बिलासपुर मार्ग पर ग्राम नरियरा में आज तड़के कैप्सूल वाहन ने बाइक को टक्कर मारी दी। इस हादसे में बाइक सवार एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई। बाइक सवार ट्यूशन जा रहे थे। मृतक का नाम अतुल कुमार साहू बताया जा रहा है। उसका दोस्त गंभीर रूप से घायल है। घटना से आक्रोशित परिजनों और ग्रामीणों ने चक्काजाम कर दिया है। घटना मुलमुला थाना क्षेत्र के नरियरा गांव में हुआ है। मृतक अपने दोस्त के साथ ट्यूशन पढ़ने जा रहा था। हादसे के बाद आक्रोशित लोगों ने सड़क के बीच शव रखकर चक्काजाम कर दिया है। इसकी सूचना मिलने पर मुलमुला पुलिस मौके पर पहुंची और उन्हें समझाइश देने की कोशिश की। लेकिन ग्रामीण नहीं माने। उनकी मांग है कि परिवार के एक सदस्य को नौकरी और मुआवजा दिया जाए।
बताया जा रहा है कि कैप्सूल वाहन नरियरा स्थित जिंदल पवार प्लांट की है। टक्कर के बाद चालक मौके से फरार हो गया है। घायल को इलाज के लिए बिलासपुर भेजा गया है।







