Madhya Pradesh
दो सेकंड में सराफा दुकान से 20 लाख के जेवरात गायब, CCTV में कैद

इंदरगढ़ (दतिया) में दो महिलाओं ने मात्र दो सेकंड में 20 लाख रुपये के जेवरात चोरी कर दिया। नरेश तिवारी की सराफा दुकान में जेवरात खरीदने के बहाने ये महिलाएं पहुंचीं, जिनके साथ लगभग तीन साल का बच्चा भी था। व्यापारी जब अन्य ग्राहकों को जेवरात दिखा रहा था और उसका ध्यान दूसरी ओर गया, तब एक महिला ने फुर्ती से जेवरातों से भरा बॉक्स उठाकर ले लिया। इस पूरी घटना का वीडियो सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया। चोरी के बाद महिलाएं थोड़ी देर और दुकान में रही और फिर निकल गईं। जब व्यापारी को अपना बॉक्स नहीं मिला, तो उसने सीसीटीवी चेक किया और चोरी की रिपोर्ट पुलिस में दर्ज कराई, लेकिन इंदरगढ़ पुलिस ने 24 घंटे बाद भी अभी तक कोई मामला दर्ज नहीं किया है।







