ChhattisgarhCrimeRegion

सूने मकान से लाखों रुपए के साथ कीमती जेवरात पार

Share


जगदलपुर। बस्तर जिला मुख्यालय के शहरी इशाकों के बाद अब चोरों ने शहर से सटे ग्रामीण इलाकों में भी आतंक मचाना शुरू कर दिया है.। बीते कल शनिवार को अज्ञात चोर पंडरीपानी निवासी मनीराम ठाकुर के घर से लाखों रुपये के कीमती जेवरातों के साथ लाखों रुपये नगद की चोरी को अंजाम देकर फरार हो गये। चोरी की वारदात के बाद इस मामले को लेकर पीडि़त ने आज रविवार को थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई है।
मिली जानकारी के अनुसार बस्तर जिला मुख्यालय जगदलपुर से सटे परपा थाना क्षेत्र के पंडरीपानी निवासी मनीराम ठाकुर पेशे से टेंट और कैटरिंग का काम करता है। बीते कल शनिवार को मनीराम अपने किसी निजी काम से घर में ताला लगाकर चला गया, बताया गया है कि इस दौरान मनीराम का परिवार घर में मौजूद नही था। इसके बाद मनीराम अपने घर वापस पहुंचने पर उसने देखा कि उसके घर में लगा ताला टूटा हुआ था। इसके बाद मनीराम अपने घर के अंदर पहुंचा तो उसने देखा कि किसी अज्ञात चोर ने उसके घर में रखे अलमारी को तोड़कर उसमें रखा 1 लाख 40 हजार रुपये नगद और लगभग 1 लाख रुपये के कीमती सोने चांदी के जेवरात चोरी कर लिया है। मनीराम ने इस चोरी की वारदात को लेकर परपा थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाया.है। रिपोर्ट दर्ज होने के बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। विदित हो कि इससे पहले बीते दिनों ही चोरों ने शहर के सनसिटी और उसके पास स्थित हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी के दो सुने घरों को अपना निशाना बनाया था। चोरों ने यहां से लाखों रुपये के कीमती जेवरातों और नगद पर अपना हाथ साफ कर दिया था। पुलिस ने इन दोनों मामलों में से एक मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है वहीं अन्य आरोपी अभी भी फरार है। हालांकि पुलिस ने फरार आरोपियों को जल्द गिरफ्तार करने का दावा किया है।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button