सेंचुरी कालोनी में कंट्रक्शन ठेकेदार के सूने मकान से 6 लाख के नगदी जेवरात पार
रायपुर। बीमार बच्चें का इलाज कराने घर में ताला लगाकर कंट्रक्शन ठेकेदार बाल गोपाल अस्पताल गया हुआ था कि अज्ञात चोर ने इसका फायदा उठाते हुए 6 लाख के नगदी जेवरात के साथ 20 हजार रुपये नगदी पर हाथ साफ कर दिया। डीडीनगर पुलिस ने अज्ञात चोर के खिलाफ 331-4, 305 ए के तहत मामला दर्ज कर उसकी खोजबीन में जुट गई है।
डीडी नगर पुलिस ने बताया कि गणेश गार्डन के पास सेंचुरी कालोनी में रहने वाले आशिष ठाकुर कंट्रक्शन ठेकेदारी का काम करता है। 4 दिसंबर को वह अपने बीमार बच्चें का इलाज कराने घर में ताला लगाकर बाल गोपाल अस्पताल गया हुआ था। बच्चे की तबियत ज्यादा खराब होने की वजह से वह अस्पताल में ही रूक गया। दूसरे दिन यानी 5 दिसंबर की सुबह को घर लौटा तो देखा की मेन गेट के दरवाजे में लगा ताला टूटा हुआ था। अंदर प्रवेश कर देखा तो कमरे में रखा आलमारी खुला हुआ और उसमें रखा 20 हजार नगदी, 6 लाख के जेवरात नहीं थे। आसपास पता तलाश करने पर इस बारे में कोई जानकारी नहीं हुई।
कल दोपहर आशिष ठाकुर ने इसकी रिपोर्ट डीडी नगर थाना में दर्ज कराई है। पुलिस ने मौके की जांच पड़ताल कर अज्ञात आरोपी के खिलाफ 331-4, 305 ए का प्रकरण दर्ज किया है। आसपास के लोगों से पूछताछ कर अज्ञात चोर की पतासाजी की जा रही है।