Madhya Pradesh
ज्वेलर्स पर हमला 50 तोला सोना और 5 किलो चांदी के जेवर लूटे, दो आरोपी पकड़े गए

मध्यप्रदेश के जबलपुर जिले के पनागर डकैती कांड में पुलिस ने दो शातिर डकैतों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों को प्रयागराज और नागपुर से दबोचा गया, जबकि डकैती में शामिल चार अन्य आरोपियों की तलाश जारी है। इस वारदात में छह नकाबपोश बदमाशों ने ज्वेलर्स संचालक सुनील उर्फ भूरा सोनी और उनके पुत्र संभव पर हमला कर 50 तोला सोना और करीब 4-5 किलो चांदी के जेवर लूटे थे। हमला करने से पहले बदमाशों ने गोली चलाई और धारदार हथियार से हमला किया, जिससे सुनील को गोली लगी और उनके पुत्र के हाथ-पैर में गंभीर चोटें आईं। पुलिस ने करीब 2 हजार सीसीटीवी कैमरों की जांच के बाद अहम सुराग जुटाए हैं। गिरफ्तार डकैतों से पूछताछ में पूरे गिरोह का नेटवर्क उजागर होने की संभावना है।







