ChhattisgarhMiscellaneous
जेसीबी अनियंत्रित होकर नहर में गिरी, दो लोग लापता

कोरबा। उरगा थाना क्षेत्र में बीते रात नहर किनारे काम कर रही एक जेसीबी मशीन अनियंत्रित होकर पानी के तेज बहाव में गिर गई। इस घटना में चालक और एक अन्य युवक लापता हो गए हैं। इस जेसीबी मशीन का मालिक भलपहरी निवासी लक्ष्मी कुमार हैं । लापता लोगों की तलाश नगर सेना की रेस्क्यू टीम कर रही है। नहर में गिरे वाहन को बाहर निकालने का प्रयास किया जा रहा है। लोगोग का कहना है कि चालक शराब के नशे में था। परन्तु इसकी होने की खबरों की आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। स्थानीय लोगों ने इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो बनाया है, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और लापता लोगों की तलाश जारी है। .
