National

राज्यसभा में फिर गुस्सा हुईं जया बच्चन, सभापति की बात सुनकर बोलीं- सॉरी सर

Share

Jaya Bachchan In Rajya Sabha: संसद का बजट सत्र जारी है. राज्यसभा में आज यानी सोमवार को सभापति जगदीप धनखड़ ने जैसे ही जया बच्चन का नाम लिया. सदन का माहौल ही बदल गया. सभापति धनखड़ और जया बच्चन के बीच की बातचीत काफी दिलचस्प थी. कभी गुस्सा तो कभी हंसी. राज्यसभा में जैसे ही सभापति ने जया बच्चन का पूरा नाम लिया, वह सीट से उठीं और भड़की दिखीं. सभापति ने जया बच्चन को श्रीमति जया अमिताभ बच्चन कहकर संबोधित किया था. यह यह वाकया उस वक्त हुआ, जब 100 स्मार्ट शहरों की स्थिति को लेकर केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर चर्चा कर रहे थे.

मनोहर लाल खट्टर का भाषण खत्म होते ही सभापति धनखड़ ने कहा, ‘सप्लीमेंट्री नंबर 4, श्रीमति जया अमिताभ बच्चन…’ इसके बाद जया बच्चन अपनी सीट से उठीं और उन्होंने सभापति से ही पूछ दिया- सर आपको अमिताभ का मतलब पता है. इस पर सभापति धनखड़ ने कहा कि बदल दीजिए. मैं बदलवा दूंगा नाम. माननीय सदस्यगण, जो नाम इलेक्शन सर्टिफिकेट में आता है और जो यहां समिट किया जाता है. उसके अंदर बदलाव की प्रक्रिया है. इस प्रक्रिया का लाभ मैंने खुद उठाया था 1989 में. वो बदलाव की प्रक्रिया हर सदस्य को दी.

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button