ChhattisgarhPolitics

कलेक्टर के नोटिस पर जयसिंह और महंत का पलटवार, जानिए क्या कहा…..

Share

कोरबा। शहर के बीजेपी के वरिष्ठ नेता और पूर्व गृह मंत्री ननकी राम कंवर की राज्यपाल रमेन डेका के हालिया प्रवास के दौरान से मुलाकात की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हुई। इस फोटो को फेसबुक पर पोस्ट किए जाने को लेकर जिला प्रशासन ने नोटिस जारी किया था, जो अब तूल पकड़ता नजर आ रहा है। मामले पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल और नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत ने कड़ी आपत्ति जताई है।
कांग्रेस नेता और पूर्व मंत्री श्री अग्रवाल ने कहा है कि मैं कलेक्टर का नौकर नहीं हूं। न ही कोई मातहत अधिकारी मुझे निर्देश देने का हक रखता है।
वही विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत ने इस मामले पर तीखी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि नोटिस की भाषा और शब्दावली बेहद आपत्तिजनक है। श्री महंत ने आगे कहा कि bjp के वरिष्ठ नेता और पूर्व गृह मंत्री ननकी राम कंवर को लेकर जिस तरह का रवैया दिखाया गया, वह लोकतंत्र के लिए उचित नहीं है। उन्होंने प्रशासन से नोटिस को वापस लेने की मांग की।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button