कर्रेगुट्टा क्षेत्र में जवानों को नक्सलियों का हथियारों का जखीरा मिला

बीजापुर। बीजापुर में सुरक्षाबलों के द्वारा चलाए जा रहे सर्च अभियान के दौरान ताड़पाला बेस कैम्प के पहाड़ी क्षेत्र में नक्सलियों के हथियारों का जखीरा मिला है। नक्सलियों के प्लांट किए गए 5 आईईडी को बरामद किया गया है। उसूर थाना अंतर्गत क्षेत्र ताड़पाला बेस कैम्प से कोबरा 206, केरिपु 229, 153 और 196 की संयुक्त टीम ने केजीएच फुटहिल्स क्षेत्र में सर्च अभियान चलाया। इस दौरान 3 बजे नक्सलियों द्वारा छिपाए गए भारी मात्रा में विस्फोटक सामग्री और बीजीएल बनाने की सामग्री बरामद किया गया।
सर्च में 51 नग जिंदा बीजीएल, 100 बंडल एचटी एल्युमिनियम तार, स्टील पाइप 50 नग, भारी मात्रा में बिजली का तार, 20 नग लोहे की शीट, 40 नग लोहे की प्लेट और 5आईईडी बरामद किया गया। जवानों को नुकसान पहुंचाने नक्सलियों द्वारा प्लांट किए गए 5 आईईडी भी बरामद किए गए। इसके बाद बीडीएस टीम ने मौके पर आईडी को सुरक्षित रूप से डिफ्यूज किया गया। .
